जब भी हम अपनी गाड़ी के ब्रेक को लगाते हैं तो ब्रेक गाड़ी के टायर को कस कर पकड़ लेता है और गाड़ी का टायर बिल्कुल रुक जाता है जाम हो जाता है।
गाड़ी का ब्रेक लगभग 400 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहन कर सकता है।
जब आपकी गाड़ी तेज रफ्तार में चल रही होती है और आप अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो ब्रेक आपकी गाड़ी के टायर को जाम कर देता है और चुकी गाड़ी रुकी नहीं है इसलिए आपकी गाड़ी का टायर फिसलने लगता है जिसकी वजह से आप गिर सकते हैं।
और बरसात के मौसम में फिसलने का खतरा और ज्यादा रहता है।
अब आपकी गाड़ी जो स्लिप करती है उसका कारण यह कि जब आपने ब्रेक लगाया है तो ब्रेक ने आपकी गाड़ी के टायर को लॉक कर दिया उसे हिलने ही नहीं दिया।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Anti-Lock Breaking System (ABS) सिस्टम को बनाया गया यह ब्रेकिंग सिस्टम गाड़ी के टायर को तुरंत लॉक नहीं करता है जबकि उसे धीरे-धीरे रोकता है।
जिससे आपकी गाड़ी स्लिप नहीं करती है और गिरने का डर नहीं रहता है।
जब आप ब्रेक लगाते हैं तो यह गाड़ी के टायर को पूरी तरह से लॉक नहीं करता है पहले उसे थोड़ा सा लॉक करता है फिर उसे थोड़ा सा चलने देता है और फिर उसे लॉक कर देता है।
बाइक में ABS सिस्टम होने से क्या फायदा होता है?
गाड़ी में अगर एब्स सिस्टम नहीं होता है तो जब आप ब्रेक लगाते हैं तो ब्रेक आपकी गाड़ी के टायर को लॉक कर देता है जबकि एब्स सिस्टम होने से आपकी गाड़ी का टायर पूरी तरह से लॉक नहीं होता है जिससे फिसलने का डर नहीं होता है।